CES 2019: Samsung ने नए ग्राफिक्स कार्ड्स के साथ अपने Notebook Odyssey गेमिंग लैपटॉप को किया पेश

Updated on 08-Jan-2019
HIGHLIGHTS

सैमसंग Notebook Odyssey को नए डिज़ाइन के साथ पेश किया है और इस नए गेमिंग लैपटॉप का वज़न 2.4 किलोग्राम है।

ख़ास बातें

  • इस नए गेमिंग लैपटॉप में Nvidia RTX 2080 को किया गया है शामिल
  • नए पेंटा-पाइप कूलिंग सिस्टम से है लैस
  • लैपटॉप में शामिल है 15.6 इंच का फुल HD पैनल

 

CES 2019 शुरू हो चुका है और यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 8 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक चलेगा। Samsung इस बार अपने वीयर्ड दिखने वाले गेमिंग लैपटॉप के साथ हाज़िर है। सैमसंग ने पहली बार किसी गेमिंग लैपटॉप को पेश नहीं किया है बल्कि इससे पहले कम्पनी Odyssey मोनिकर के साथ अपने डिवाइसेज़ को लॉन्च कर चुकी है। Notebook Odyssey सैमसंग का अब तक का सबसे पॉवरफुल लैपटॉप है।

Notebook Odyssey गेमिंग लैपटॉप का वज़न 2.4 किलोग्राम है और इसे अजीब सेंटर हिन्ज के साथ पेश किया गया है जो डिस्प्ले को डेस्कटॉप मॉनिटर की तरह फिट करती है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह कितना लम्बा चलेगा और इसका डिज़ाइन कितना स्टेबल है लेकिन आपको इसमें सामान्य गेमिंग फीचर्स मिल रहे हैं जिसमें मल्टी-कलर बैकलिट कीबोर्ड और टॉप लाइन हार्डवेयर शामिल है।

हार्डवेयर की बात करें तो, इस लैपटॉप को पॉवरफुल बनाने में Nvidia RTX 2080 ग्राफिक्स कार्ड का बड़ा किरदार है। Nvidia ने CES से पहले ही लैपटॉप्स के लिए नया RTX ग्राफिक्स कार्ड्स की घोषणा की थी। Nvidia के मुताबिक, ये ग्राफिक्स कार्ड्स 40 लैपटॉप्स के लिए उपलब्ध होंगे। कम्पनी का दावा है कि RTX 2080 और RTX 2060 दोनों ही GTX 1080 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। ये कार्ड्स रे-ट्रेसिंग सपोर्ट करते हैं, जिसकी बदौलत विडियो गेम्स और अधिक वास्तविक लगती हैं।

लैपटॉप में मौजूद ग्राफिक्स काफी प्रभावशाली है और इसे 8th-जनरेशन इंटेल कोर i7 CPU (वैरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है), 16GB रैम के साथ पेयर किया गया है तथा दो NVME SSDs और एक हार्ड ड्राइव इसमें दी गई है। लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल HD पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट और Nvidia G-सिंक के लिए सपोर्ट शामिल है। I/O के लिए लैपटॉप में तीन USB-A 3.0 पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक USB-C पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप उतना पतला या हल्का नहीं है।

रे-ट्रेसिंग को अधिक कम्प्यूटर पॉवर की आवश्यकता होती है। ये कार्ड्स परफॉरमेंस के लिए नए Max-Q तकनीक पर आश्रित हैं और सैमसंग ने हार्डवेयर को ठंडा रखने के लिए नया पेंटा-पाइप कूलिंग सिस्टम शामिल किया है। Notebook Odyssey में दो फैन्स का इस्तेमाल किया गया है, प्रत्येक में 86 ब्लेड्स शामिल हैं, जिसके बारे में कम्पनी का द्वारा है कि यह इसे तेज़ और कूल बनाते हैं।

सैमसंग ने Notebook Odyssey की कीमत का खुलासा नहीं किया है और इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :