ASUS ने अपने स्लिम लैपटॉप लाइन अप के तहत Zenbook UX330 लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की शुरुआत Rs. 76,990 से 96,990 तक होगी. इस लैपटॉप की डिजाइन काफी हद तक पहले जैसी है.
Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
ASUS लैपटॉप की पूरी लाइन अप अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. ASUS ने ZenBook UX330 लाइन अप में 5 नए लैपटॉप जोड़े हैं. इन सभी लैपटॉप में 13.3 इंच डिस्प्ले मौजूद है.
Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें
इनमें से सबसे कम कीमत वाले वेरिएंट में FHD पैनल है बाकी सभी लैपटॉप में QHD+ पैनल उपलब्ध हैं. यूजर के पास कोर i5-7200U और कोर i7-7770U प्रोसेसर के विकल्प हैं. इन सभी लैपटॉप में 8GB रैम और स्टोरेज 256GB SSD से 512 SSD तक है.
ZenBook UX330 लाइनअप के सभी लैपटॉप में 3 सेल बैटरी उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 12 घंटे का बैटरी बैक अप देती है. इन सभी लैपटॉप की थिकनेस 13.5mm और वजन 1kg है.
इन सभी लैपटॉप में 2 USB पोर्ट उपलब्ध हैं. इसके अलावा एक USB-C पोर्ट और एक SD कार्ड स्लॉट मौजूद है. इस डिवाइस में एक माइक्रो-HDMI पोर्ट भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक हेडफोन/माइक कॉम्बो पोर्ट उपलब्ध है. इन सभी लैपटॉप के साथ 2 साल की वॉरंटी उपलब्ध है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ाय
Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें