आसुस जेनबुक फ्लिप UX360 कनवर्टेबल अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप लॉन्च

आसुस जेनबुक फ्लिप UX360 कनवर्टेबल अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप लॉन्च
HIGHLIGHTS

आसुस जेनबुक फ्लिप UX360 में 13.3-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह एक 276ppi डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.

आसुस ने बाज़ार में एक नया कनवर्टेबल अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप जेनबुक फ्लिप UX360 पेश किया है. इसे मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. यह विंडोज 10 पर आधारित है. फ़िलहाल इसे अमेरिका में ख़रीदा जा सकता है. अमेरिका के बाज़ार में इसकी कीमत $699 (लगभग Rs. 47,000) से शुरू है, इसके 512GB SSD मॉडल की कीमत $799 (लगभग Rs. 53,700) है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

आसुस जेनबुक फ्लिप UX360 में 13.3-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह एक 276ppi डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसका एक QHD+(3200×1800) डिस्प्ले वाला मॉडल भी मौजूद होगा. यह लैपटॉप 13.9mm थिक है और इसका वजन 1.3kg है.

कंपनी ने दावा किया है कि, इस लैपटॉप की बैटरी 10 घंटों तक का बैकअप देती है. यह डिवाइस 8GB ऑफ़ LPDDR3-1866 रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें ब्लूटूथ, USB 3.0 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo