आसुस जेनबुक 3, ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो भारत में पेश
जेनबुक 3 और ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं.
आसुस ने भारतीय बाज़ार में जेनबुक 3 और ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो को पेश किया है. अक्टूबर 2016 से यह दोनों डिवाइसेस ऑनलाइन स्टोर्स फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेपडील और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर मौजूद होगा. आसुस जेनबुक 3 की कीमत Rs. 1,47,990 है, वहीँ ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो की कीमत 1,44,990 रखी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
जेनबुक 3 रॉयल ब्लू, रोज गोल्ड और ग्रे रंग में मिलेगा. यह इंटेल आई7 प्रोसेसर, विंडोज 10 (64बिट) ऑपरेटिंग सिस्टम और 12.5-इंच LED बैकलिट डिस्प्ले से लैस है. यह डिस्प्ले फुल HD रेजोल्यूशन के साथ पेश की गई है. इसमें एक VGA कैमरा भी मौजूद है. यह इंटेल HD ग्राफ़िक्स कार्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर, 40WHrs बैटरी, हेडफ़ोन जैक और USB टाइप C पोर्ट से लैस है. इसमें 8GB और 16GB की रैम वर्जन में पेश किया गया है.
अगर बात करें ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो की तो इसमें 12.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880×1920 पिक्सल है. इसमें इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, विंडोज 10 (64 बिट) ऑपरेटिंग सिस्टम, 16GB की रैम, इंटेल HD ग्राफ़िक्स, 39WHrs बैटरी, एक HDMI, एक टाइप C पोर्ट और USB 2.0 पोर्ट से लैस है. यह डिवाइस सिर्फ 8.35mm थिन है. इसमें डायमंड-कट डिटेलिंग दी गई है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस