Asus VivoBook S14 लैपटॉप भारत में लॉन्च
By
Kulveer Sharma |
Updated on 14-Feb-2018
HIGHLIGHTS
Asus VivoBook S14 भारत में तीन वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs. 54,990 से शुरू होती है.
Asus VivoBook S14 अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह एक हल्का 14-इंच का लैपटॉप है. इसमें 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसकी किनारे काफी पतले हैं. भारत में इसकी कीमत Rs. 54,990 से शुरू होती है.
अमेज़न पर मोटोरोला के फोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
Asus VivoBook S14 तीन वेरियंट में उपलब्ध है,- 7वी जनरेशन इंटेल कोर आई3 मॉडल, 8वी जनरेशन इंटेल कोर आई5 मॉडल और 8वी जनरेशन इंटेल कोर आई7 मॉडल. इसको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
वैलेंटाइन डे पर इसे एक खास ऑफर के तहत भी ख़रीदा जा सकता है. 14 से 28 फरवरी के बीच इसे VivoBook S410-7वी जनरेशन आई3 मॉडल को Rs 44,990 में ख़रीदा जा सकता है.
यह पोर्टेबल लैपटॉप 8GB DDR4 रैम के साथ आता है जो मल्टी-टास्किंग करने में काफी मददगार है और इसमें एक बैकलिट कीबोर्ड भी मिलता है.