आसुस ने बाज़ार में अपना एक नया लैपटॉप जेनबुक 3 पेश किया है. यह नया लैपटॉप मैकबुक एयर से पतला और हल्का है. इसका वजन 0.907 ग्राम है और इसकी मोटाई 11.9mm है. आसुस का दावा है कि यह नया लैपटॉप अपने ओल्ड वर्जन से तेज़ है, बल्कि यह मैकबुक एयर से भी फ़ास्ट है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इस नए लैपटॉप में फुल एलुमिनियम बॉडी दी गई है, कंपनी का दावा है कि इसे ऐरोस्पेस-ग्रेड एलुमिनियम एलाय से बनाया गया है. इस नए डिवाइस का डिज़ाइन ओल्ड जनरेशन जेनबुक के जैसा ही है, साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस को कुछ नए रंगों में भी पेश किया है. यह नया जेनबुक 3 रोज गोल्ड, ग्रे और रॉयल ब्लू रंग में मिलेगा.
यह नया डिवाइस दो वर्जन में पेश किया गया है, इसका पहला वर्जन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और दूसरा वर्जन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके बेस वर्जन में इंटेल कोर i5, 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मौजूद है. इसकी कीमत $999 (लगभग Rs. 67,250) से $1,999 (लगभग Rs. 1,34,555) तक जाती है. आसुस जेनबुक 3 का टॉप वर्जन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB SSD से लैस है.
इसे भी देखें: LG G पैड III 8.0 लॉन्च, 8-इंच डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: हॉनर 5A, 5A प्लस TENAA पर हुए पास