अपने लैपटॉप-टेबलेट हाइब्रिड डिवाइस के रेंज में एक नए डिवाइस को जोड़ते हुए असुस ने Asus Chromebook Flip C302CA को लॉन्च किया है. अभी तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये लैपटॉप खरीदने के लिए कब उपलब्ध होगा, हालांकि कंपनी ने यह जरुर बता दिया है कि इसकी शुरूआती कीमत $499 (लगभग 33,962 रूपये) होगी.
एक नज़र इस पर भी: फिजिकल कीबोर्ड के साथ आज लॉन्च होगा ब्लैकबेरी का यह शानदार टचस्क्रीन स्मार्टफोन
अगर Asus Chromebook Flip C302CA के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असुस ने इस लैपटॉप में 12.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले लगाया है जिसको आप 360 डिग्री तक घुमा सकते है. मतलब आप इस डिवाइस का इस्तेमाल लैपटॉप अथवा टेबलेट के रूप में कर सकते है.
एक नज़र इस पर भी: ड्यूल-कैमरा से लैस ZTE Blade V8 का Pro वैरिएंट स्पेसिफिकेशन के साथ ऑनलाइन हुआ लीक
अगर Asus Chromebook Flip C302CA के कॉन्फ़िगरेशन को आप अपने हिसाब से कॉन्फ़िगर कर के खरीद सकते है. प्रोसेसर के लिए आपको इंटेल M3 या M7 में से एक को चुनना होगा तथा रैम के लिए आपको 4GB या 8GB में से एक को चुनना होगा. वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो आप 32, 64 या 128GB में से किसी एक को चुन सकते है.
एक नज़र इस पर भी: रिलायंस जिओ ने 4G डेटा के लिए पेश किए बूस्टर, कीमत Rs. 51 से शुरू
Asus Chromebook Flip C302CA की सबसे ख़ास बात है इसका वजन जो कि 1.2 किलोग्राम से भी कम है. यह लैपटॉप मात्र 13.7 मिलीमीटर मोटा है. इसके अलावा असुस ने इस डिवाइस में 39Wh की बैटरी को लगाया है तथा यह दावा किया है कि यह 10 घंटे का बैक-अप देगा.
एक नज़र इस पर भी: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा