असुस ने भारत में अपने चार नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, Asus ROG Strix GL503 बेस वेरिएंट है जिसक कीमत Rs 92,990 है. Strix Hero और Strix Scar एडिशन की कीमत क्रमश: Rs 1,04,990 और Rs 1,54,990 है. कंपनी ने गेमिंग FX503 लैपटॉप भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs 69,990 से शुरू होगी. यह लैपटॉप्स 20 दिसम्बर से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध हो चुके हैं.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ROG Strix Scar और Hero लैपटॉप्स इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस होंगे. Scar लैपटॉप NVIDIA GeForce GTX 1070 सीरीज़ GPU के साथ आता है और 144Hz IPS डिस्प्ले और 7ms रिसपोंस टाइम फीचर से लैस है, वहीं Hero लैपटॉप NVIDIA GeForce GTX 10 सीरीज़ GPU और 120Hz वाइड-व्यू IPS डिस्प्ले और 5ms रिसपोंस टाइम फीचर के साथ आता है. दोनों लैपटॉप्स “फ़ास्ट-एकचुएटिंग” के साथ N-की रोलओवर सपोर्ट करते हैं.
ROG Strix GL503 लैपटॉप में चार हॉटकीज़ मौजूद हैं और यह लैपटॉप चार कस्टमाइज़ेबल RGB-बैकलाइट जोंस के साथ आता है. इस लैपटॉप में WASD कीज़ फीचर दिया गया है, जिसके बारे में कंपनी 20 मिलियन की प्रेस का दावा करती है और यह N-की रोलओवर सपोर्ट करता है.
एसर ने गेमिंग FX503 लैपटॉप भी पेश किया, जो इंटेल i7-7700HQ CPU और NVIDIA GeForce GTX 1050 ग्राफ़िक कार्ड से लैस है. इसका रेड-बैकलाइट कीबोर्ड एंटी-घोस्टिंग सपोर्ट और डुअल फैन्स फीचर्स के साथ आता है.