आसुस ने अपने प्रोडक्ट्स की संख्या को बढाते हुए इंडिया में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है – Asus R558UQ. कंपनी ने इस लैपटॉप को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है – कोर i5 तथा कोर-i7. कोर-i5 प्रोसेसर से लैस Asus R558UQ की कीमत 48,990 रूपये रखी गयी है, वहीं कोर-i7 वाले वैरिएंट की कीमत 59,990 रूपये निर्धारित की गयी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
प्रोसेसर तथा रैम के अलावा Asus R558UQ के दोनों वैरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही है. महंगे वाले वैरिएंट में 2.7 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला कोर i7-7500U प्रोसेसर 8GB की DDR4 रैम के साथ मौजूद है, वहीं सस्ते वाले वैरिएंट में कंपनी ने 2.5 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाले कोर i5-7200U प्रोसेसर को 4GB की DDR4 रैम के साथ लगाया है.
इसे भी देखें: दो डिस्प्ले से लैस HTC U Ultra की फोटोज हुई लीक, इसका लूक है शानदार
Asus R558UQ की ख़ास बातों की चर्चा करें तो आसुस ने इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट तथा एक SD कार्ड रीडर पोर्ट लगाया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें Nvidia GeForce 940MX (N16S-GTR) डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स को 2GB की DDR3 विडियो रैम के साथ लगाया है. दोनों लैपटॉप में इंटेल की इंटीग्रेटेड एचडी ग्राफ़िक्स 620 भी मौजूद है.
इसे भी देखें: iPhone 8 में नहीं होगा एल्युमीनियम बॉडी, इस बार कंपनी लगाएगी स्टेनलेस स्टील बॉडी
Asus R558UQ में 15.6 इंच की फुल-एचडी (1920×1080 pixels) एलइडी बैकलिट डिस्प्ले लगी है. VGA वेबकैम के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 1TB की 5400 आरपीएम वाली हार्ड डिस्क लगी है. कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो यह लैपटॉप वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, ईथरनेट जैक, एचडीएमआई पोर्ट तथा हैडफ़ोन जैक के साथ आता है. पॉवर के लिए कंपनी ने इसमें 2-सेल वाली 38Whr की बैटरी लगायी है.
इसे भी देखें: 24 जनवरी को सोनी लॉन्च करेगी PlayStation 4 Slim का ग्लेशियर वाइट कलर वैरिएंट