आसुस A540LA और R558UR नोटबुक भारत में लॉन्च

Updated on 16-Jun-2016
HIGHLIGHTS

आसुस R558UR में एक फुल HD डिस्प्ले और नवीडिया GT930 ग्राफ़िक्स दिया गया है, जबकि आसुस A540 में ग्लॉसी ब्रश फिनिश मौजूद है.

आसुस ने बाज़ार में अपने दो नए नोटबुक A540 और R558UR पेश किए हैं. दोनों लैपटॉप USB टाइप-C कनेक्टिविटी से लैस हैं, कंपनी का दावा है कि इस फीचर से लैस यह अपने सेगमेंट के पहले लैपटॉप हैं. आसुस R558UR लैपटॉप R558UF का अपडेट वर्जन है. इसमें एक फुल HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें एक नवीडिया GT930MX ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है. इसमें एक ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है. आसुस A540 में ग्लॉसी ब्रश फिनिश दी गई है. इसका वजन 2 किलोग्राम से कम है. R558UR की तरह ही A540 में भी ऑडियो सिस्टम दिया गया है. A540LA की कीमत Rs. 20,990 है, वहीँ R558UR की कीमत Rs. 43,990 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

आसुस R558UR नोटबुक में 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह इंटेल कोर i5-6200U (2.3GHz) प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही इसमें नवीडिया GT930MX ग्राफ़िक्स दिया गया है. 

वहीँ आसुस A540LA नोटबुक में 15.6-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह इंटेल कोर i3-4005U प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही इसमें इंटेल HD ग्राफ़िक्स 4400 भी मौजूद है. यह भी ऑडियो सिस्टम के साथ आता है.

इसे भी देखें: हार्ले डेविडसन बना रही है एक इलेक्ट्रिक बाइक!

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ की 4G सेवा सितम्बर में हो सकती है लॉन्च…

Connect On :