एप्पल ने नया मैकबुक पेश किया, नए प्रोसेसर और बेहतर बैटरी से लैस

Updated on 20-Apr-2016
HIGHLIGHTS

एप्पल का नया मैकबुक रोज गोल्ड फिनिश में भी उपलब्ध होगा, और कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 1,06,900 रखी है.

एप्पल ने बाज़ार में अपना नया मैकबुक पेश किया है. एप्पल का यह नया डिवाइस नए प्रोसेसर और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ उतारा गया है. यह रोज गोल्ड रंग में भी उपलब्ध होगा और कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 1,06,900 रखी है. नया मैकबुक 6th– जनरेशन ड्यूल-कोर इंटेल कोर M प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHZ, इसकी बूस्ट स्पीड 3.1GHZ तक है. एप्पल के अनुसार, उनकी इस नई डिवाइस पर 10 घंटों तक वायरलेस वेब ब्राउज़िंग की जा सकती है, साथ ही इस पर 11 घंटों तक iTunes मूवी प्लेबैक की जा सकती है. इस नए डिवाइस में इंटेल HD ग्राफ़िक्स 515, PCIe-आधारित फ़्लैश स्टोरेज भी मौजूद है. इसके साथ ही एप्पल ने यह भी जानकारी दी है कि 8GB की रैम अब सभी 13-इंच के मैकबुक एयर डिवाइसेस में मिलेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

नए मैकबुक में 1.1GHz ड्यूल-कोर इंटेल कोर M3 प्रोसेसर, 2.2GHz की टर्बो बूस्ट स्पीड, 8GB की रैम और 256GB फ़्लैश स्टोरेज मौजूद है, इसकी कीमत Rs. 1,06,900 है. वहीँ 1.2GHz ड्यूल-कोर इंटेल कोर M5 प्रोसेसर, 2.7GHz टर्बो बूस्ट स्पीड, 8GB की रैम और 512GB की फ़्लैश स्टोरेज से लैस मैकबुक की कीमत Rs. 1,29,900 रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर का ऑप्शन भी दिया है, जिसके तहत 1.3GHz ड्यूल-कोर इंटेल कोर-M7 प्रोसेसर जिसकी बूस्ट स्पीड 3.1GHz है भी उपलब्ध है. यह मैकबुक 12-इंच रेटिना डिस्प्ले और एक फ़ोर्स टच ट्रैकपैड के साथ आता है. यह डिवाइस एक USB टाइप-C पोर्ट से लैस है.

इसे भी देखें: शाओमी ने 2016 की पहली तिमाही में 14.8 मिलियन स्मार्टफ़ोन बेचे: HIS

इसे भी देखें: सोनी A6300 मिररलेस कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 74,990

Connect On :