12 इंच मैकबुक की तरह ही नए मॉडल में USB टाइप-C पोर्ट भी हो सकता है. 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए 12 इंच मैकबुक की तरह ही होगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल दूसरी तिमाही के दौरान अपने 13 और 15 इंच स्क्रीन वाले नए मैकबुक पेश कर सकता है. रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि वर्तमान मैकबुक एयर मॉडल की तुलना में नए मैकुबक मॉडल ज्यादा पतले होंगे.
आपको बता दें कि डिजिटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, आसुस, डेल और लेनोवो भी उसी समय अल्ट्रा-थिन नोटबुक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, 12 इंच मैकबुक की तरह ही नए मॉडल में USB टाइप-C पोर्ट भी हो सकता है. 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए 12 इंच मैकबुक की तरह ही होगा.
वैसे जानकारी दे दें कि इससे पहले सामने आई खबरों के अनुसार, एप्पल अपनी पूरी मैक सीरीज- मैकबुक, मैकबुक प्रो, मैक प्रो, मैकबुक एयर, आईमैक, मैक मिनी के नए मॉडल पेश करने के योजना बना रही है.
इसके साथ ही कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि, इन नए कम्प्यूटिंग डिवाइस में सिक्स जेनेरेशन इंटेल 'स्काईलेक' कोर प्रोसेसर आने की उम्मीद है, जो कि एप्पल के वर्तमान नोटबुक सीरीज में स्कईलेक प्रोसेसर में मौजूद नहीं है.
गौरतलब हो कि, स्काईलेक प्रोसेसर के जरिए एप्पल को डिवाइस की मोटाई कम करने के साथ ही पॉवर क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. स्काईलेक प्रोसेसर काफी बढ़िया काम करता है.