अगर आप एक नया एप्पल iPhone या MacBook लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके लिए एक बढ़िया मौका है क्योंकि क्यूपरटीनो आधारित कंपनी एप्पल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से कई डिवाइसेज पर ₹10,000 तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बताया गया ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 17000 रुपये वाला फोन केवल 1049 रुपये में, आप खरीदेंगे Poco M4 Pro 5G?
2022 की iPhone सीरीज का मॉडल खरीदने पर यूजर्स को ₹7,000 का कैशबैक मिलेगा। इनमें सभी iPhone 14 मॉडल्स शामिल हैं; iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max. इसी तरह Apple Watch सीरीज 8 ₹4,000 के कैशबैक के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, Apple Watch Ultra ₹5,000 के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।
MacBook Air (M2, 2022 मॉडल) और MacBook Pro (13-इंच), ₹10,000 के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। अगर आप Apple AirPods खरीदना चाहते हैं, तो दूसरी जनरेशन के Apple AirPods, HDFC बैंक कार्ड्स पर ₹2,000 के इंस्टैंट कैशबैक के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Redmi की नई सीरीज से छुईं नई ऊंचाइयां, एक हफ्ते में बिके इतने करोड़ के फोंस…
iPads की बात करें तो, Apple iPad Air ₹5,000 के कैशबैक के साथ उपलब्ध है। ग्राहक iPad 10th Gen और iPad Pro के 12.9-इंच मॉडल की खरीद पर क्रमश: ₹3,000 और ₹5,000 का कैशबैक पा सकते हैं।
हालांकि, Apple iPhone 13 पर कोई कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध नहीं हैं। ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से एप्पल डिवाइसेज खरीदने पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये कैशबैक ऑफर्स कब तक उपलब्ध रहंगे। रीडर्स को यही सलाह दी जाती है कि ऑफर के खत्म होने से पहले जल्द ही इसका लाभ उठाएँ।
यह भी पढ़ें: Samsung इस साल 5G स्मार्टफोन की 75 फीसदी सेल को करेगा टार्गेट
इस दौरान, Flipkart की Big Saving Days Sale में Apple iPhone 14 ₹66,999 (128GB) की डिस्काउंट की कीमत पर सेल किया जा रहा है। यह e-कॉमर्स वेबसाइट ICICI Bank और CitiBank कार्ड्स पर 10% तक की इंस्टैंट छूट भी दे रही है। वहीं दूसरी ओर, फोंस के 256GB और 512GB मॉडल्स क्रमश: ₹76,999 और ₹96,999 में उपलब्ध हैं।