एप्पल ने अपने नए मैकबुक प्रो 13 की कीमत में की भारी कटौती

Updated on 18-Mar-2021
HIGHLIGHTS

99,900 रूपये में मिल रहा है मैकबुक प्रो 13

एप्पल ने मैकबुक प्रो 13 के 256GB वेरिएंट की कीमत में की कटौती

एक्स्चेंज ऑफर में मिलेगा 18,000 रूपये का डिस्काउंट

एप्पल ने पिछले साल M1 ARM चिपसेट को लॉन्च किया था। कंपनी ने ऐलान किया था कि वो इंटेल से दूरी बना रहा है और मैकबुक प्रो 13, मैकबुक एयर और मैक मिनी कंपनी के इन हाउस चिपसेट पर की काम कर रहे हैं। एप्पल का मानना है कि उनका चिपसेट इंटेल से काफी बेहतर है। अब एप्पल अपने पुराने मैक प्रोडक्टस को डिस्काउंट रेट पर सेल कर रहा है जिसमें मैकबुक प्रो 13 शामिल है।  

अमेज़न इंडिया पर मैकबुक को डिस्काउंट रेट पर सेल किया जा रहा है। ये लैपटॉप इंटेल कोर i5 पर काम करता है। मैकबुक की असली कीमत 1,17,900 रूपये है जबकि डिस्काउंट रेट में इसे 99,900 रूपये में बेचा जा रहा है। अगर पुराने लैपटॉप को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदते हैं तो Rs 18000 की बचत कर सकते हैं।

मैकबुक के 256GB वेरिएंट की कीमत में ही कटौती की गई है। 512GB वेरिएंट के लिए अब भी 1.42,990 रूपये चुकाने होंगे। अगर आप पुराने लैपटॉप से इसे एक्स्चेंज करते हैं तो आपको 18,000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा।

मैकबुक प्रो मॉडल को साल 2020 में पेश किया गया था और यह 2017 में आए लैपटॉप के समान डिज़ाइन के साथ आया है। इसमें आपको शानदार मैजिक कीबोर्ड मिलता हा जो Scissor switches से लैस है। इसने बट्टरफ्लाई को स्विच किया है। नोटबुक में 8GB रैम, 13.3 इंच की IPS डिस्प्ले दी आई है जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। इस मैकबुक में आपको थंडरबोल्ट 3 पोर्ट और एक टचबार भी मिल रहा है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :