एप्पल ने रेटिना डिस्प्ले के साथ नया मैकबुक एयर नोटबुक किया लॉन्च, कीमत $1,199

एप्पल ने रेटिना डिस्प्ले के साथ नया मैकबुक एयर नोटबुक किया लॉन्च, कीमत $1,199
HIGHLIGHTS

नया मैकबुक एयर आकार में छोटा और हलके वज़न का है और इंटेल के लेटेस्ट जनरेशन के CPU के साथ आता है।

एप्पल ने अपना पोर्टेबल नोटबुक मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। इस नोटबुक का फॉर्म फैक्टर भी पिछली जनरेशन के मैकबुक एयर जैसा है। एप्पल का कहना है कि कम्पनी ने नोटबुक के सभी आस्पेक्ट्स को रीवैम्प किया है। डिवाइस की कीमत की बात करें तो MacBook Air को $1,199 की कीमत में लॉन्च किया गया है और इंटरेस्टेड यूज़र्स के लिए डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है। इस नोटबुक की सेल 7 नवम्बर से शुरू हो रही है। 

मैकबुक एयर स्पेसिफिकेशंस

नए मैकबुक एयर की खासियत इसमें शामिल किए गए 8वीं पीढ़ी के डुअल कोर इंटेल i5 प्रोसेसर को माना जा रहा है जो 1.6GHz पर क्लोक्ड है। यह 16GB तक की फास्टर मेमोरी और फास्टर सॉलिड-स्टेट ड्राइव (अप टू 1.5TB) से लैस है। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। कम्पनी ने नए मैकबुक एयर को और भी पोर्टेबल बनाने के लिए इसके वोल्यूम को पिछले मॉडल्स के मुकाबले 17 प्रतिशत तक कम किया है। इसकी मोटाई 15.6mm और वज़न 2.75 पाउंड है।

यह नोटबुक 13.3 इंच की रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया हो और पिछले वर्ज़न के मुकाबले 4 गुना अधिक पिक्सल्स के साथ आता है। डिवाइस में कीबोर्ड के अन्दर ही टच आईडी एम्बेडेड है। डिवाइस की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए डिवाइस T2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेश की गई है जो डिवाइस की SSD को कण्ट्रोल करती है।

Apple ने नए MacBook Air में अपना लेटेस्ट जनरेशन का बटरफ्लाई कीबोर्ड भी शामी किया है जो बैकलिट कीज़, बड़े टचपैड और फ़ोर्स टच फीचर के साथ इसमें काम करेगा।
कंपनी ने ‘हे सिरी’ सपोर्ट के साथ डिवाइस में ऑडियो परफॉरमेंस में भी सुधार किए हैं। बैटरी की बात करें तो एप्पल का दावा है कि डिवाइस 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।

नया मैकबुक दो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स के साथ आता है जिससे यूज़र्स eGPUs कनेक्ट कर सकते हैं, स्टोरेज में एक्सटर्नल डिस्प्ले और अन्य एक्सटर्नल डिवाइसेज को भी शामिल किया गया है।
सभी मैकबुक एयर नोटबुक्स को 100 प्रतिशत रीसायकल किए एल्युमीनियम से बनाया जाएगा जिससे डिवाइस के कार्बन फुटप्रिंट्स को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।  
 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo