एप्पल इवेंट में ये 3 डिवाइस भी हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और फ़ीचर्स

Updated on 31-Oct-2018
HIGHLIGHTS

हाल ही में एप्पल ने एक लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन रखा था। इस इवेंट को कंपनी ने ख़ास Apple iPad Pro के लॉन्च के लिए रखा था लेकिन इसके साथ ही कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए गए हैं।

New York में आयोजित किए गए Apple लॉन्च इवेंट में कंपनी ने तीन नए प्रोडक्ट्स का पेश किये हैं। इवेंट में iPad Pro, MacBook Air and Mac mini लॉन्च किए गए हैं। मंगलवार की शाम को यह इवेंट Brooklyn Academy of Music में आयोजित किया गया था। कंपनी ने iPad Pro, MacBook Air and Mac mini के अपडेटेड और नए वर्ज़न्स लॉन्च किए  हैं। एप्पल की नई MacBook Air की कीमत $1,199 से शुरू हो रही है। इसमें 13इंच 'लिक्विड रेटिना डिस्प्ले' है। इसके साथ ही यह कीबोर्ड पर Touch ID इंटीग्रेशन के साथ आता है। आज से यह डिवाइस प्री-आर्डर बुकिंग के लिए शुरू हो चुकी है और अगले हफ़्ते से सेल पर उपलब्ध होगा। 4 साल बाद Mac mini को अपडेट किया गया है। इस नए Mac mini को  प्रोफ़ेशनल्स को ध्यान में रखकर अपडेट किया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता, प्रोसेसर और ग्राफ़िक्स पर काम किया गया है। 

Apple ने Mac mini  की कीमत $799 रखी है और ये भी अगले हफ्ते से सेल पर उपलब्ध होगा। इस एप्पल इवेंट की  हाईलाइट लॉन्च किया गया नया 'iPad Pro' था जिसमें नए फीचर्स जोड़ने के साथ नई डिज़ाइन भी दी गई है। इसमें आपको पतले बेज़ेल्स के साथ ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है। इसमें किसी भी तरह की 'होम बटन' नहीं दी गई है।  iPad Pro में A12X Bionic chip का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको Face ID और iPhone-X जैसे जेस्चर मिलेंगे। 11 इंच के Apple iPad Pro की कीमत $799 से शुरू है और 12.9 इंच मॉडल की कीमत $999 से शुरू है। MacBook Air की कीमत अभी तक की सबसे कम बताई जा रही है। Apple iPad Pro में आपको 7MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है। एप्पल 7nm प्रोसेस पर बने A12X Bionic octa-core chip पर काम करता है। इसमें न्यूरल इंजन भी दिया  है। 

लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स- कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iPad Pro 2018

Apple iPad Pro के 11 इंच मॉडल की कीमत $799 है वहीं 12.9 इंच मॉडल की कीमत $999 है। इस नए iPad Pro में आपको कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Gigabit class LTE, Bluetooth 5.0 और eSIM सपोर्ट मिलेगा।

Apple Pencil

Apple Pencil iPad Pro से मैग्नेटिकली अटैच होकर चार्जिंग शुरू कर देता है।

iPad Pro 2018: USB-C कनेक्टर

Apple ने Lightning connector को USB-C connectorसे बदला है। यह iPhones के लिए रिवर्स चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

Mac mini

स्पेस ग्रे फिनिश में मिलने वाला नया Mac mini आपको 8GB के साथ 64GB तक की स्टोरेज कैपेसिटी देता है जिसे 2TB तक SSD के ज़रिए  बढ़ाया जा सकता है। यह एप्पल के T2 सिक्योरिटी चिप, 4 Thunderbolt 3 ports, 2 USB-A ports, HDMI और Ethernet port के साथ आता है। यह डिवाइस UHD ग्राफ़िक्स के साथ 6-core और quad-core CPU पर काम करता है।

MacBook Air

Apple MacBook Air की कीमत $1,119 रखी गई है। इसे 100% रीसाइकल्ड एल्युमीनियम से बनाया गया है। यह15.3mm पतला है और  इसका वज़न 2.75 पाउंड्स है। इस डिवाइस की पिछली पीढ़ी के मुकाबले इसमें 17% कम वॉल्यूम है। Apple’s new MacBook Air में दो Thunderbolt 3 पोर्ट्स हैं। यह डिवाइस 8th जनरेशन कोर इंटेल i5प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB मेमोरी है जिसे SSD सपोर्ट से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्टीरियो स्पीकर्स और तीन microphones से लैस है। इसमें आपको 4 million पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 48% ज़्यादा कलर होंगे। एप्पल के इस थर्ड जनरेशन कीबोर्ड में आपको back-lit keys और ForceTouch trackpad मिलेगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :