क्रोमबुक R 13 में FHD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें मीडियाटेक M8173C कोरपायलट प्रोसेसर 4GB की रैम के साथ मौजूद है.
एसर ने बाज़ार में क्रोमबुक R 13 पेश किया है. कंपनी ने अपनी इस नई डिवाइस को IFA 2016 के दौरान पेश किया. यह एक कनवर्टिबल क्रोमबुक है, इसमें 13.3-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसके हिन्ज को 360 डिग्री पर रोटेट किया जा सकता है. एसर क्रोमबुक R 13 में फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह क्वाड-कोर मीडियाटेक M8173C कोरपायलट प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.
इसके साथ ही इस डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 घंटो तक का बैकअप देती है. इसमें एक HD वेबकैम मौजूद है. इस डिवाइस में HD ऑडियो ड्यूल बिल्ट-इन स्पीकर्स भी मौजूद है. इसमें एंड्राइड ऐप्स के लिए भी सपोर्ट मौजूद है.
एसर क्रोमबुक R 13 16GB, 32GB और 64GB स्टोरेज वर्जन में मिलेगा. इसकी कीमत $399 (लगभग. Rs. 26,800) से शुरू होगी. यह नार्थ अमेरिका और EMEA में अक्टूबर से मिलेगा. हालाँकि कंपनी ने कहा है कि अलग-अलग जगहों पर इसकी कीमत अलग-अलग होगी.