इसमें 14-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह लैपटॉप 6th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.
लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने बाज़ार में एक नया लैपटॉप ट्रेवलमेट X349 पेश किया है. यह कंपनी ने नई ट्रेवलमेट सीरीज का हिस्सा है. यह लैपटॉप अक्टूबर में अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस लैपटॉप की कीमत $649.99 से शुरू है और यह यूरोप और चीन में भी उपलब्ध होगा.
कंपनी के अनुसार, ट्रेवलमेट X349 को स्लीक एलुमिनियम चेसी के साथ पेश किया गया है. इसकी थिकनेस 18mm है. इसे उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो बहुत ट्रेवलिंग करते हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटों तक का बैटरी बैकअप देती है. इसमें इंटेल कोर CPU दिया गया है.
ट्रेवलमेट X349 लैपटॉप में 14-इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका वजन 1.53kg है. यह विंडोज 10 प्रो पर आधारित है. इसमें 14-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह लैपटॉप 6th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही इसमें 8GB की रैम और 512GB की स्टोरेज भी मौजूद है.
एसर ट्रेवलमेट X349 लैपटॉप में LED बैकलिट कीबोर्ड मौजूद है. इसमें एक HD (720 रेजोल्यूशन) वेबकैम भी दिया गया है. यह लैपटॉप USB टाइप-C पोर्ट से लैस है.