ताइवान की हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड एसर ने बुधवार को भारत में अपना गेमिंग डेस्कटॉप 'प्रीडेटर ओरियन 9000' पेश किया।
ताइवान की हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड एसर ने बुधवार को भारत में अपना गेमिंग डेस्कटॉप 'प्रीडेटर ओरियन 9000' पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 319,999 रुपये की कीमत से शुरू, इस गेमिंग डेस्कटॉप में शक्तिशाली उच्च श्रेणी वाला इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही इस डेस्कटॉप में एनवीआईडीआईओ जी उफोर्स जीटीएक्स 1080 टीआई के दो ग्राफिक्स कार्ड हैं और इसमें 2टीबी तक की हार्ड डिस्क का सपोर्ट है।
बयान में कहा गया है कि इंटेल आई9 प्रोसेसर और ओपटेन मेमोरी के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला गेमिंग डेस्कटॉप है।
एसर इंडिया के सीएमओ एवं कंज्यूमर बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, "हम प्रसिद्ध 'प्रीडेटर ओरियन 9000' गेमिंग डेस्कटॉप का हमारा गेंमिग समूह में स्वागत कर बहुत खुश हैं।"
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा इसमें लिक्विड कूलिंग और एसर का आईस टनल 2.0 दिया गया है। ऐसे में यह गर्म नहीं होगा। 'प्रीडेटर ओरियन 9000' चुनिंदा क्रोमा स्टोर और विशेष एसर स्टोर पर उपलब्ध है।