एसर ने भारत में पेश किया 18-कोर CPU और क्वाड-GPU गेमिंग डेस्कटॉप

एसर ने भारत में पेश किया 18-कोर CPU और क्वाड-GPU गेमिंग डेस्कटॉप
HIGHLIGHTS

Acer Predator Orion 9000 गेमिंग डेस्कटॉप सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है और इसकी कीमत Rs 3,19,999 है।

एसर ने भारत में 18-कोर मोंस्टर CPU Predator Orion 9000 लॉन्च किया है। यह डेस्कटॉप Alienware Area 51 मदरशिप को टक्कर देता है जो इंटेल कोर i9 एक्सट्रीम एडिशन प्रोसेसर से लैस है।

थर्मल्स को ऑल-इन-वन लिक्विड कूलिंग सोल्यूशन द्वारा हैंडल किया गया है। एसर ने अपना आइस टनल 2.0 एयरफ्लो मैनेजमेंट पेश किया है जिसमें 5 इंटेक फैन्स मौजूद हैं जो पॉजिटिव प्रेशर एयर चैनल बनाते हैं।

Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है कुछ खास ऑफर्स

Acer Predator Orion 9000 गेमिंग डेस्कटॉप सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है और इसकी कीमत Rs 3,19,999 है। यह डेस्कटॉप चुनिंदा क्रोमा स्टोर्स और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

इस डेस्कटॉप में दो USB 3.1 जनरेशन 2 पोर्ट्स (एक टाइप-C और एक टाइप-A), 8 USB 3.1 जनरेशन 1 पोर्ट्स (एक टाइप-C और सात टाइप-A) और दो USB 2.0 पोर्ट्स मौजूद हैं। Predator Orion 9000 PC की क्षमता, पॉवर और स्पीड को बढ़ाने के लिए तीन M.2 स्लॉट्स सपोर्ट करता हैं और वीडियो कार्ड्स के लिए पर्याप्त मात्रा में एक्सपेंशन के लिए चार PCIe x16 स्लॉट्स उपलब्ध करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo