ZTE K88 टैबलेट 9.4 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 615 और 2GB रैम के साथ GFX बेंच की लिस्ट में हुआ शामिल

ZTE K88 टैबलेट 9.4 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 615 और 2GB रैम के साथ GFX बेंच की लिस्ट में हुआ शामिल
HIGHLIGHTS

बाज़ार में जल्द आने वाले 2 नए टेबलेट ZTE K88 और ZTE एक्सॉन 2 में स्नैपड्रैगन 615 और 6.0 मार्शमेलो OS जैसे फीचर्स से लेस होंगे.

ZTE हाल में अपनी ZTE ब्लेड सीरिज की नई डिवाइस लॉन्च करने में व्यस्त है. साथ ही ये नए ZTE एक्सॉन 2 डिवाइस पर भी काम कर रहा है जो की टीना, GFX बेंच और ओप्पोमार्ट की लिस्ट में पाया गया है. सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि चाइना कंपनी भी एक नए टेबलेट ZTE K88 पर काम कर रही है जो की जल्द ही बाजार में मौजूद होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

जानिए इस नए टेबलेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.

GFX बेंच के लिस्ट में आए ZTE K88 टेबलेट के डिस्प्ले की बात करे तो इस टेबलेट में 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 9.4इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (Cortex A53 – ARMv8), 2GBरैम, 8GB इनबिल्ट मेमोरी जिसे आप माइक्रो-SD के जरिये और बढ़ा सकते हैं.

इस नए टेबलेट में रियर और फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. जिसमे आपको LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टच फोकस जैसे फीचर्स भी मौजूद है. साथ ही इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा भी 5 मेगापिक्सेल का है.

इस नए डिवाइस के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें WiFi, जीपीएस, USB और बाकि कनेक्टिविटी के फीचर्स भी दिए गए है.

ZTE की अपकमिंग फ्लैगशिप ZTE एक्सॉन 2 हाल ही ओप्पोमार्ट की लिस्ट में पाया गया था. इसके फीचर्स की बात करे तो इस टेबलेट में 2560×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का 2K क्वैड HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.15GHz क्वैड -कोर प्रोसेसर के साथ 820 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ऐड्रेनो 530, 4GB LPPDR4 रैम, 64GB UFS 2.0 इनबिल्ट स्टोरेज कैपसिटी दी गई है जिसे आप माइक्रो-SD के जरिये 128GB तक बढ़ा सकते हैं.

ये फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ होगा. इतना ही नही इसमें 6.0 मार्शमेलो OS भी दिया गया है. साथ ही इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 20मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

इसके बैटरी की अगर बात करे तो इसमें 3140 mAh Li-Po की बैटरी जो की जल्द चार्ज होती है. इसके साथ ही टेबलेट में WiFi, जीपीएस, USB और बाकि कनेक्टिविटी के फीचर्स भी दिए गए है.

इसे भी देखें: सोनी के दो नए फ़ोन बेंचमार्क साइट पर आये नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग के गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) की कीमत आई सामने

Note: यह इमेज डिवाइस की नहीं है, यह एक रिप्रेजेंटेटिव इमेज है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo