अमेज़न इको, गूगल नेस्ट और फेसबुक पोर्टल पर मिलेगा ज़ूम का सपोर्ट
सितंबर तक फेसबुक पोर्टल पर आ जाएगा ज़ूम
इको शो तथा गूगल नेस्ट हब मैक्स पर साल के आखिर में लेगा एंट्री
विडियो मीटिंग ऐप ज़ूम ने बुधवार को घोषणा की है कि अब सर्विस स्मार्टहोम डिस्प्ले पर भी उपलब्ध होगा जिसमें Amazon Echo Show, फेसबुक पोर्टल और गूगल नेस्ट हब मैक्स शामिल है। ज़ूम पोर्टल पर सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा और इको शो तथा गूगल नेस्ट हब मैक्स पर इस साल के आखिर तक आ जाएगा।
Zoom के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Oded Gal ने कहा, “हम इन लोकप्रिय डिवाइसेज पर जूम को लाने के लिए उत्सुक हैं। यह साफ है कि लोग अपने निजी और पेशेवर विडियो कॉल जरूरतों के लिए आसानी से उपयोग की जाने वाली डिस्प्ले की तलाश कर रहे हैं।”
ज़ूम फॉर होम के हिस्से के तौर पर ज़ूम यूजर्स इन स्मार्ट डिस्प्ले पर ज़ूम मीटिंग्स के दौरान इंटीग्रटेड कलेंडर, HD विडियो और ऑडियो का आनंद उठा पाएंगे। फेसबुक पोर्टल पर ज़ूम पोर्टल मिनी, पोर्टल और पोर्टल+ पर उपलब्ध होगा और भविष्य में पोर्टल टीवी सपोर्ट के साथ आएगा।
ज़ूम को इस साल के आखिर में US में Amazon Echo Show डिवाइसेज़ के लिए जारी किया जाएगा और शुरुआत Echo Show 8 से होगी।
Alexa Communication के डायरेक्टर Brian Oliver ने कहा, “हम Echo Show पर ज़ूम को लॉन्च करने जा रहे हैं और अलेक्सा ग्राहकों को एक और बहड़िया विडियो कॉलिंग विकल्प मिलने वाला है।”
Zoom गूगल नेस्ट हब मैक्स पर हाई-क्वालिटी विडियो मीटिंग्स जैसी क्षमताओं को और बेहतर बनाएगा।
Google Assistant के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर Lilian Rincon ने कहा, “Nest Hub Max और गूगल असिस्टेंट कन्नेक्टेड रहने के लिए कई रास्ते ऑफर करते हैं और अब हम यूजर्स के लिए और अधिक विकल्प लाने के लिए उत्सुक हैं।”