इस मॉनिटर में फुल HD रिजोल्युशन के साथ इनबिल्ट स्पीकर्स दिए हुए है.
झेब्रॉनिक्स ने अपना नया मॉनिटर लाँच किया जिसका नाम है ZEB-A22HD प्युअर पिक्सेल. इसकी कीमत है Rs.7,777. इस मॉनिटर मे 21.5 इंच LED पैनल दिया है जो फुल HD रिजोल्युशन के साथ आता है. साथ ही इसमें HDMI पोर्ट, इनबिल्ट स्पीकर्स और 500000:1 contrast ration दिया है. इस मॉनिटर के साथ इसका खूद का स्टैंड भी दिया है, साथ ही इसें आप दीवार पर भी लगा सकते है.
इसके अन्य फीचर्स बात करें तो यह बहूत ही अल्ट्रा स्लिम मॉनिटर है. इसमें बहूत ही बढ़िया ग्लॉसी पैनल और स्टँड दिया है. इसका कलर टोन्स और टोन्स बॅलेंन्स बहूत ही अच्छा है. इसकी कलर बॅलेन्स की वजह से इस पर मूव्हीज और गेम्स खेलते वक्त बहूत ही बढ़िया अनुभव मिलेगा.