आपकी सुरक्षित कार यात्रा के लिए जैप लेकर आए ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

क्विक टचवन प्रो कार माउंट के साथ जैप ने अपने कार माउंटिंग साल्यूशंस कलेक्शन में इजाफा किया।

स्मार्टफोन कार माउंट बनाने वाली देश की अग्रणी कम्पनी-जैप ने शुक्रवार को लोगों के लिए सुरक्षित कार यात्रा को ध्यान में रखते हुए ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ लांच किया। इसकी कीमत 1499 रुपये है। जैप का यह नया प्राडक्ट स्टायलिश डिजाइन के साथ-साथ सुरक्षित फोन माउंट की सुविधा से लैस है। इसे कार के डैशबोर्ड या फिर विंडशील्ड पर लगाया जा सकता है।

क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ में जैप का पेटेंट किया हुआ क्विक टच मैकेनिज्म है। इससे इसके उपयोगकर्ताओं को एक ही बार में बड़ी आसानी से स्मार्टफोन को माउंट करने या फिर हटाने की आजादी मिलती है।

जैप के सेल्स डायरेक्टर गौरव गोयल ने लांच के अवसर पर कहा, ” प्रो माडल हमारे पिछले आठ माडल्स से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसे नए सिरे से डिजाइन किया गया है। हमने इंजीनियरिंग और डिजाइन की प्रक्रिया में जो कुछ सीखा है, उसे प्रो माडल में आजमाने की कोशिश की है। नतीजा यह हुआ है कि  ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ के रूप में हमारे पास एक एसा प्राडक्ट है, जो उपयोगकर्ताओं की सुरक्षित कार यात्रा के लिए परफेक्ट एक्सेसरी के रूप में सामने आया है। ”

जैप के ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ को आसानी से कार के विंडशील्ड या फिर डैशबोर्ड पर आसानी से माउंट किया जा सकता है। यही नहीं, इसमें जैप का सुपर स्ट्रांग सक्शन कप और स्टिकी जेल लगा है, जिसके माध्यम से यह डेसक पर भी आसानी से चिपक जाता है।
‘क्विक टचवन प्रो कार माउंट’ मजबूत और सुंदर होने के साथ-साथ माउंट के दौरान स्मार्टफोन को स्थायित्व प्रदान करता है। इसमें लगा नए सिरे से तैयार टेलीस्कोपिक आर्म 360 डिग्री तक घूम सकता है। इसकी कीमत 1499 रुपये है। इसे अमेजान, जैपटेक डाट काम और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 

Connect On :