माइक्रोमैक्स की ब्रांड यू ने भारत में अपना पावर बैंक 'JYUICE' लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में JYUICE पावर बैंक 5000mAh और 10,000mAh की क्षमता के साथ आया है और इसकी कीमत क्रमश: 699 रुपये और 1,099 रुपये है. यह पावर बैंक्स स्लिम व ग्रे रंगों में उपलब्ध है. फ़िलहाल इसे सिर्फ स्नेपडील से ख़रीदा जा सकता है.
अगर बात करें, 5,000mAh के पावरबैंक की तो इसकी मोटाई 7.9mm है, वहीँ 10,000mAh की पावरबैंक की मोटाई 12.5mm है. चार्जिंग के लिए 5,000mAh में USB आउटपुट है जबकि 10,000mAh में दो micro-USB स्लॉट्स हैं. इन्हें मल्टी कलर LED लाइट के साथ पेश किया गया है. लाइट आपको यह जानकारी देगा कि पावर बैंक कितना चार्ज है. यदि 70 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज है तो हरी लाइट जलेगी, यदि चार्जिंग 70 प्रतिशत से कम है और 30 प्रतिशत से ज्यादा है तो पीली लाइट जलेगी और चार्जिंग यदि 30 प्रतिशत से भी कम है तो लाल LED आपको सूचित करेगा.
आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने अपना सस्ता स्मार्टफ़ोन युनिक भारतीय बाज़ार में पेश किया था, जिसकी कीमत Rs. 4,999 रूपये रखी गई थी. इस स्मार्टफ़ोन को भी स्नेपडील के माध्यम से ही बेचा गया था.
बता दें कि यू ने इससे पहले अपना नया स्मार्टफ़ोन यू यूनीक बाज़ार में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच 720p की डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह फ़ोन सिर्फ 5 हज़ार रूपये की रेंज में मिलता है. यू के ज्यादातर फ़ोन साइनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, लेकिन यू यूनिक में एंड्राइड v5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ओमनीविसन f/2.0 रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 83-डिग्री फील्ड व्यू के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2000mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. बता दें कि यूजर्स इसे दो बैक कवर्स के साथ Rs. 5,499 में खरीद सकते हैं.
यू की ओर से यह सबसे सस्ता फ़ोन कहा जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन यू यूफ़ोरिया लॉन्च किया था जो सस्ता था और इसे आप Rs. 6,999 में खरीद सकते हैं. यहाँ देखें.