VR पर लाइवस्ट्रीमिंग करना सस्ता तो नहीं है, लेकिन अभी तो बस इसकी शुरुआत ही हुई है.
अब यूट्यूब 360 डिग्री लाइव स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करेगा. पिछले साल ही गूगल के इस वीडियो होस्टिंग प्लेटफार्म पर 360 डिग्री वीडियो शॉट के लिए सपोर्ट डाला गया था, साथ ही VR पर भी इसके जरिए वीडियो देखी जा सकती है. यूट्यूब पर स्पेटियल ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है, लेकिन ये सिर्फ ऑन-डिमांड यूट्यूब वीडियो पर ही मिलता है. स्पेटियल ऑडियो के जरिए आपको ऐसा साउंड सुनाई देता है जैसे कि आपको रियर लाइफ में सुनाई देता है.
इसके लिए गूगल ने कई सॉफ्टवेयर और ऑडियो कंपनियों से साझेदारी की है, इन कंपनियों में VideoStitch और Two Big Ears जैसी कंपनियों का नाम शामिल है. यूट्यूब की योजना है कि वह जल्द ही यूट्यूब स्पेस लोकेशन पर भी 360 डिग्री लाइव स्ट्रीमिंग और स्पेटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी को लेकर आएगा, यूट्यूब स्पेस लोकेशन के तहत मुंबई में भी यह फीचर मिलेगा. कोचेल्ला म्यूजिक इवेंट पहला ऐसा इवेंट है जिसे 360 डिग्री वीडियो पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा.
यूट्यूब 360 डिग्री वीडियो और स्पेटियल ऑडियो के लिए प्लेटफार्म दे रहा है, हालाँकि इसकी रिकॉर्डिंग टेक्नोलॉजी सस्ता नहीं है. 360 डिग्री कैमरे और स्पेटियल ऑडियो माइक्रोफ़ोन बहुत ही महंगे आते हैं.