साल 2024 में YouTube पर ‘मैरून कलर सड़िया’ समेत इन Shorts का जलवा, इन चैनल्स का रहा दबदबा

Updated on 13-Dec-2024
HIGHLIGHTS

YouTube ने बताया साल 2024 में कौन सा वीडियो रहा पॉपुलर

चैनल और कंटेंट क्रिएटर्स की भी लिस्ट की शेयर

सॉन्ग की कैटेगरी में YouTube पर छाया भोजपुरी गाना

YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर रोज लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. साल 2024 खत्म होने वाला है, ऐसे में YouTube ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजे और देखे जाने वाले वीडियो के बारे में बताया है. YouTube ने उन क्रिएटर्स के बारे में बताया है जिनका इस साल दबदबा रहा.

YouTube की यह लिस्ट दिखाता है कि भारत में इस साल ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और लोकसभा चुनाव जैसी प्रमुख घटनाओं को लोगों ने काफी सर्च किया और इससे जुड़े वीडियो को देखा. लोगों ने अनंत अंबानी की शादी के वीडियो देखने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई.

YouTube पर साल 2024 में ये रहे ट्रेडिंग सब्जेक्ट:

  • ICC Men’s T20 World Cup
  • इंडियन प्रीमियर लीग
  • मोये मोये (एक फेमस ट्रेंड)
  • भारत में लोकसभा चुनाव
  • अज्जू भाई (एक जाना-माना किरदार)
  • रतन नवल टाटा
  • अनंत अंबानी की शादी
  • Kalki 2898 AD (फिल्म)
  • दिलजीत दोसांझ (एक प्रसिद्ध गायक)
  • पेरिस 2024 में ओलंपिक खेल

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2024 के टॉप YouTube क्रिएटर्स:

साल 2024 में फेमस YouTube क्रिएटर्स की लिस्ट ने चौंका दिया है. इसमें कई ऐसे क्रिएटर्स भी शामिल हैं जिनका नाम कई लोगों ने पहली बार सुना है. हालांकि, ये सभी इस साल टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स Mr. Beast ने भी भारत के लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा.

  • Mr. Beast
  • फिल्मी सूरज (अभिनेता)
  • Sujal Thakkar
  • KL Bro Biju Ritwik
  • UR-Cristiano
  • Box of Vengeance
  • Stokes Twins
  • Priyal Kukhreja
  • Album Creations
  • Unknown Boy Varun

इन सब के अलावा YouTube ने साल के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गाने भी बताए हैं. इसमें महेश बाबू का तेलुगु हिट “Kurchi Madathapetti” टॉप पर है. आइए आपको 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए गानों की लिस्ट बताते हैं.

  • Kurchi Madathapetti
  • JALE 2
  • आज की रात
  • Matak Chaalungi
  • Nimbu Kharbuja Bhail 2
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • O Mahi by Arijit Singh
  • Gulabi Sari
  • अपने लबर को धोका दो
  • आई नहीं

इस साल YouTube Shorts भी काफी हिट साबित हुए. कई यूजर्स ने छोटे वीडियो यानी शॉर्ट्स में म्यूजिक का जमकर इस्तेमाल किया. इस वजह से कंपनी ने YouTube Shorts के लिए पॉपुलर गानों की भी लिस्ट को शेयर किया है.

  • DHANA
  • Super Slowed
  • Jujalarim Funk
  • तौबा तौबा
  • Gulabi Sari
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
  • Jale 2
  • Masha Ultrafunk
  • आज की रात
  • Maroon Colour Sadiya

इस साल के ट्रेंड ने दिखाया कि लोगों ने राजनीति से लेकर मनोरंजन तक में अपनी दिलचस्पी दिखाई. गानों में भोजपुरी गाने को भी लोगों ने काफी स्ट्रीम किया. इस वजह से टॉप गाने स्ट्रीमिंग में कई भोजपुरी गाने भी शामिल हैं. राजनीति में भी लोगों ने इस साल चुनाव होने की वजह से काफी दिलचस्पी दिखाई.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :