YouTube Originals भी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होने वाले हैं
हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि
सभी YouTube Originals यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं होंगे
अभी हाल ही में YouTube की ओर से इस बात की घोषणा की गई थी कि कुछ समय के बाद Original Programming भी यूजर्स के लिए फ्री में ऐड आदि के साथ फ्री में मिलने वाली है। हालाँकि अब इस बात की घोषणा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। आपको बता देते हैं कि आपको 24 सितम्बर के बाद से YouTube Premium के सब्सक्राइबर न होने के बाद भी आपको फ्री में इस सेवा का लाभ उठाने का मौक़ा मिलने वाला है।
बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक सपोर्ट पेज पर इस बात की घोषणा की है कि कुछ Original Content आप बिना YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी देख सकते हैं। इसका मतलब है कि जो यूजर्स अभी तक YouTube Premium के सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें भी इस कॉन्टेंट को, हालाँकि कुछ चुनिन्दा ही को देखने का भी मौक़ा मिलने वाला है। हालाँकि एक समय के लिए कुछ ही चुनिन्दा प्रोग्राम आप ऐड आदि के साथ देख सकते हैं।
यह नया मोड्यूल जिसे यूट्यूब की ओर से शुरू किया जा रहा है, वह 24 सितम्बर के बाद से लागू हो जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि इसके बाद से आपको सभी YouTube Oroginals सीरीज, मूवी, और लाइव इवेंट्स को आने वाले समय में फ्री में ऐड आदि के साथ देखने का मौक़ा मिलने वाला है। यह नॉन-मेंबर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी हो सकती है।
हालाँकि इसमें कुछ पाबंदी है कि कोई भी एपिसोड फ्री में देखने वाले यूजर्स को ऐसे ही देखने को मिलने वाला है, अगर आप किसी भी एपिसोड को फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको कुछ समय का इंतज़ार करना होगा।