iPhone समेत कई Apple डिवाइस पर खतरा, सरकार ने जारी की उच्च लेवल की चेतावनी, फौरन करें ये काम
Apple को तो ऐसे काफी सेफ माना जाता है. लेकिन अब भारत सरकार ने इसको लेकर भी चेतावनी जारी की है. यानी Apple के डिवाइस में खामी पाई गई है. जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इससे आप डिवाइस के जरूरी डेटा को वे हासिल कर आपको फाइनेंशियल और दूसरे तरीके से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अब भारत सरकार की एजेंसी CERT-In ने Apple डिवाइस के यूजर्स के लिए एक उच्च-गंभीरता वाली एडवाइजरी जारी की है. इस चेतावनी में डिवाइस में पाई गई खामी की जानकारी दी गई है. इन खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस पर मनमाना कोड चालकर डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा वे क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग (XSS) अटैक भी कर सकते हैं.
इस एडवाइजरी में बताया गया है कि ऐपल के प्रोडक्ट्स इस खामी से प्रभावित है. इसमें iPhones, iPads और Macs शामिल हैं. CERT-In ने इन Apple यूजर्स को जल्द नए सॉफ्टवेर वर्जन पर अपग्रेड करने की सलाह दी है. आपको बता दें एडवाइजरी के अनुसार, दो खामियों की पहचान की गई है.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
Arbitrary कोड एग्जीक्यूशन खामी (CVE-2024-44308): यह खामी JavaScriptCore में मौजूद है. इसका इस्तेमाल Apple के Safari ब्राउजर और अन्य एप्लिकेशन JavaScript को प्रोसेस करने के लिए करते हैं. अटैकर्स मैलेशियल वेब कंटेंट भेजकर इस खामी का फायदा उठा सकते हैं. इससे प्रभावित डिवाइस पर मनमाना कोड चलाने की अनुमति मिलती है.
क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग खामी (CVE-2024-44309): यह खामी WebKit को प्रभावित करती है. जो Apple डिवाइस पर Safari और अन्य वेब कंटेंट को पावर देने वाला इंजन है. इसको भी मैलेशियल वेब कंटेंट के जरिए टारेगट किया जा सकता है. इससे क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग हमले हो सकते हैं.
CERT-In ने इन खामियों से प्रभावित ऐपल के डिवाइस की लिस्ट भी बताई है. जैसा की ऊपर बताया गया है कई डिवाइस इससे प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से आपको अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम पर अपग्रेड करने की जरूरत है.
इन डिवाइसों के लिए चेतावनी
- Apple iOS और iPadOS में 18.1.1 और 17.7.2 से पहले के वर्जन
- Apple macOS Sequoia में 15.1.1 से पहले के वर्जन
- Apple visionOS में 2.1.1 से पहले के वर्जन
- Apple Safari में 18.1.1 से पहले के वर्जन
इसके अलावा Intel-बेस्ड Macs, iPhones और iPads के यूजर्स के ऊपर भी काफी ज्यादा रिस्क है. डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट रखने से आप इन खामियों से होने वाले खतरे से बच पाएंगे.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile