पहले 24 घंटों में इस मैलवेयर ने 5 हज़ार एंड्राइड डिवाइसेस को अपना शिकार बनाया है.
हजारों एंड्राइड डिवाइसेस एक नए मैलवेयर के शिकार हुए हैं. इस नए मैलवेयर को ADB.Miner के नाम से जाना जा रहा है. पहले यह मैलवेयर आपके डिवाइस को अपना शिकार बनाता है और फिर इसके जरिये क्रिप्टोकरेंसी को चुराने की कोशिश करता है.
इसे बोटनेट के तौर पर जाना जा रहा है, यह मैलवेयर आपके एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के साथ ही टीवी बॉक्सेस और स्मार्टफ़ोन इलेक्ट्रॉनिक्स को भी अपना शिकार बना रहा है. यह डिबगिंग सिस्टम के जरिये आपकी एंड्राइड डिवाइसेस में एंट्री लेता है. यह डिबगिंग सिस्टम के जरिये ‘port 5555’ को एक्सेस करता है.
आम तौर पर यह पोर्ट बंद रहता है, लेकिन इसे डिबगिंग टूल्स के जरिये एक्सेस किया जा सकता है, इसी वजह से इस मैलवेयर का नाम ‘ADB’(एंड्राइड डिबग ब्रिज सिस्टम) रखा गया है.
बोटनेट के बारे में चीनी सिक्यूरिटी फर्म नेटलैब ने जानकारी दी है. उन्होंने इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट किया है.