डुओ यूजर्स उस व्यक्ति को 30 सेकेंड का वीडियो या वॉयस संदेश भेज सकते हैं, जिसने उनकी कॉल नहीं उठाई या काट दी
गूगल ने अपने मोबाइल एप 'गूगल डुओ' में वीडियो संदेश की नई विशेषता जोड़ी है जिससे उपभोक्ता अपने उन दोस्तों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल का उत्तर नहीं दे सके थे। मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील
कंपनी ने एक बयान में कहा, "आज से डुओ उपभोक्ता अपने उन मित्रों और परिजनों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल नहीं उठा पाए। इस विशेषता के तहत उपभोक्ता उस व्यक्ति को 30 सेकेंड का वीडियो या वॉइस संदेश भेज सकता है जिसने उनकी कॉल काट दी है या उठाई नहीं है।"
संदेश ग्रहण करने वाले उपभोक्ता को उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। वीडियो देखने के बाद संदेश भेजने वाले उपभोक्ता को कॉल करने का विकल्प भी वहीं मिल जाएगा। नया वीडियो संदेश 24 घंटों के अंदर मिट जाएगा लेकिन कंपनी ने वीडियो सेव करने का विकल्प भी दिया है। यह विकल्प एंड्रॉयड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है।