अब आप एंड्राइड पर फेसबुक ऐप के द्वारा ऑफलाइन विडियो भी सेव कर सकते हैं. फेसबुक ने इसके लिए अपने ऐप को अपडेट किया है. अब यूजर्स वैसे ही विडियो सेव कर सकते है जैसे आप अपने रेगुलर पोस्ट्स करते हैं. ये वीडियोस आप महज़ फेसबुक ऐप के जरिये ही सेव कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि यह महज़ ऐप के माध्यम से ही देखी भी जा सकती हैं. यहाँ से कोई भी विडियो रिमूव करने के लिए आपको महज़ “अनसेव” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि, फेसबुक ने ये ऑफलाइन विडियो का के सपोर्ट को काफी देर में अपने साथ जोड़ा है, गूगल के यूट्यूब प्लेटफार्म पर यह सेवा काफी समय से चल रही है. इसके साथ साथ फेसबुक ने यह सेवा महज़ एंड्राइड यूजर्स के लिए लागू के है लेकिन यूट्यूब की यह सेवा एंड्राइड और iOS दोनों के लिए ही है.
इसके साथ ही बता दें कि फेसबुक ने कुछ समय पहले ही एक ऑटोप्ले फीचर को अपने साथ जोड़ा था. हालाँकि यह ऑफलाइन विडियो का कांसेप्ट भारतीय बाज़ार के लिए ज्यादा कारगर कहा जा सकता है.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी