ट्विटर ने अब अपने यूजर्स को नया तोहफा देते हुए कहा है कि वह अपने PC के माध्यम से बड़ी GIF भी पोस्ट कर सकते हैं.
ट्विटर ने अब अपने यूजर्स को नया तोहफा देते हुए कहा है कि वह अपने PC के माध्यम से बड़ी GIF भी पोस्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही ट्विटर ने यह भी कहा है कि मोबाइल के माध्यम से ऐसा नहीं किया जा सकता है. ट्विटर ने बिना किसी को बताये ही बड़ी तेज़ी से GIF के पोस्ट साइज़ को बढ़ा दिया है.
अब वेब यूजर्स यानी अगर आप PC के माध्यम से कोई ट्वीट करना चाहते हैं तो आप अब 5MB से 15MB तक की GIF को पोस्ट कर सकते हैं. हालाँकि अगर आप मोबाइल के माध्यम से आप अगर कोई ट्वीट करना चाहते हैं तो आप महज़ 5MB की GIF ही पोस्ट कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि यह ट्वीटडेक के माध्यम से भी नहीं किया जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने यह भी घोषणा की थी कि उसके यूजर्स अब वर्चुअल स्टीकर्स भी ऐड कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि ट्विटर ने अपनी करैक्टर लिमिट को भी 140 से बढ़ा दिया था. इसके साथ ही आप ट्विटर पर अब 140 सेकंड का विडियो भी पोस्ट कर सकते हैं. इससे पहले यह विडियो महज़ 30 सेकंड तक ही पोस्ट की जा सकती थी.