KGF 2 का जलवा बरक़रार, रविवार को 25 करोड़ का कलेक्शन कर के हुई कुल 880 करोड़ की कमाई

Updated on 26-Apr-2022

संजय दत्त और यश की फिल्म KGF 2 नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। रिलीज़ के पहले दिन से ही फिल्म कमाई को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पिछले रविवार भी 25 करोड़ की कमाई की है।

https://twitter.com/rameshlaus/status/1518386654264033280?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म ने किस दिन की कितनी कमाई:

  • पहले दिन- 116 करोड़
  • दूसरे दिन- 90 करोड़
  • तीसरे दिन- 81 करोड़
  • चौथे दिन- 91.7 करोड़
  • पांचवे दिन- 25.57 करोड़
  • छठे दिन- 19.53 करोड़
  • सातवें दिन- 33.00 करोड़
  • आठवें दिन- 25 करोड़
  • नौवें दिन- 40 करोड़
  • दसवें दिन- 26 करोड़
  • ग्यारहवें दिन- 25 करोड़

अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।  

यह भी पढ़ें: Vivo X80 Pro को 120Hz डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च, स्नैपड्रैगन और डिमेन्सिटी दोनों चिपसेट के साथ ली एंट्री

निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF chapter 2) का निर्माण होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर ने किया है। फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया था जिसके बाद से ही दर्शकों ने दूसरे पार्ट का इंतज़ार शुरू कर दिया था।

फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़, तेलुगू, हिन्दी, तमिल और मलयालम में रिलीज़ किया गया है। फिल्म को प्रशांत नील द्वारा ने लिखा और इसका निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी मुंबई में पले-बढ़े एक ऐसे युवा की है जो अंडरवर्ल्ड में अपनी धाक जमाने के बाद सोने की खदानों पर कब्जा करने के लिए निकलता है। फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट्स और डायलोग्स को खूब पसंद किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: जल्द आ रही है Amazon की Summer Sale, बढ़िया डिस्काउंट और डील्स के साथ मिलेंगे ये प्रोडक्टस

डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2 को 27 मई को अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा।

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :