ज़ोलो ने लॉन्च किया 6000mAh क्षमता वाला सुपर स्लिम X060 पॉवर बैंक, कीमत Rs. 999

Updated on 20-May-2016
HIGHLIGHTS

ज़ोलो का X060 पॉवर बैंक लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी सेल्स से लैस है और इसकी क्षमता 6000mAh है.

ज़ोलो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया प्रोडक्ट एक पॉवर बैंक के रूप में लॉन्च किया है. यह X060 पॉवर बैंक महज़ 7.9mm का है और 6000mAh की क्षमता से लैस है, साथ ही इसकी कीमत महज़ Rs. 999 है और इसे आप अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर ले सकते हैं.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Sony Xperia X: First Impression in Hindi Video

इसके साथ ही बता दें कि इस पॉवर बैंक को मैटेलिक फिनिश और एंटी-स्लिप एक्सटिरियर के साथ पेश किया गया है, जिसके माध्यम से इसे होल्ड करना और आसान हो जाता है.

इसके अलावा बता दें कि ज़ोलो का X060 पॉवर बैंक लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी सेल्स से लैस जो सभी स्मार्ट डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करते हैं, इसके अलावा इनमें क्विक चार्ज का फीचर भी मौजूद है जिसके माध्यम से जल्दी ही चार्ज भी हो जाते हैं.

इसे भी देखें : अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए टाटा डोकोमो ने लॉन्च किया “मैजिक रिचार्ज डाटा ऑफर”

इसे भी देखें : रिलायंस जिओ के लॉन्च से पहले, कई कंपनियों ने लॉन्च किये डिस्काउंट पैक्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :