इस डिवाइस की कीमत अभी सामने नहीं आई है, पर यह HTC Vive या सैमसंग गियर VR से सस्ता होना चाहिए.
शाओमी जल्द ही अपना VR हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है और इससे पहले कि यह लॉन्च होता इसकी लीक सामने आ गई है. चीन के एक लीकस्टर KJuma ने इसकी एक तस्वीर पोस्ट करके इसे लीक किया है. और इसका कहना है कि यह शाओमी का VR हेडसेट होने वाला है. इस तस्वीर को अगर ध्यान दे देखें तो कहा जा सकता है कि इसका कवर फाब्रिक टाइप का है. साथ ही इसमें एक जिपर भी है जिसे फ़ोन को प्लेस करने के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत अभी सामने नहीं आई है, पर यह HTC Vive या सैमसंग गियर VR से सस्ता होना चाहिए.
शाओमी इसे 1 अगस्त को लॉन्च करने वाला था लेकिन अब इसे 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस डिवाइस को लेकर एक विडियो भी सामने आया है लेकिन इस विडियो में इसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.
अभी हाल ही में चीन में शाओमी ने अपना पहला लैपटॉप भी लॉन्च किया है जिसका नाम है Mi Notebook Air, यह एक विंडोज 10 पर आधारित डिवाइस है जिसमें आपको 13.3-इंच और 12.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही हैं इसे चीन में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. साथ ही इनकी कीमत की अगर चर्चा करें तो इनकी कीमत क्रमश: Rs. 50,500 और Rs. 35,400 है.