शाओमी लगाएगी भारत में अधिक उत्पादन इकाइयाँ

Updated on 22-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

कंपनी ने देश में अपने तीसरे उत्पादन संयंत्र को नोएडा में स्थापित किया है, जहां हाईपैड टेक्नॉलजी के साथ मिलकर शाओमी पॉवर बैंक का निर्माण किया गया है.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग के साथ पहली बार शीर्ष स्थान पर काबिज होने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने मंगलवार को कहा कि उसने 'मेक इन इंडिया' को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी है और अगले साल कंपनी देश भर में और उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करेगी. शाओमी के उपाध्यक्ष और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां आईएएनएस को बताया, "एक कंपनी के रूप में हमारी 100 फीसदी प्रतिबद्धता 'मेक इन इंडिया' के साथ है. यह कुछ ऐसा है, जिसे हम इस साल की शुरुआत से ही सोच रहे हैं कि हम ऐसा ही कार्यक्रम अन्य श्रेणी के उत्पादों के लिए भी चला सकते हैं."

कंपनी ने देश में अपने तीसरे उत्पादन संयंत्र को नोएडा में स्थापित किया है, जहां हाईपैड टेक्नॉलजी के साथ मिलकर शाओमी पॉवर बैंक का निर्माण किया गया है. 

जैन ने कहा, "यह पहली गैर-फोन श्रेणी है, जहां हम 'मेक इन इंडिया' का विस्तार कर रहे हैं. जल्द ही अन्य श्रेणियों में भी इसका विस्तार किया जाएगा."

इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दो पॉवर बैंक की घोषणा की- एक 10,000 एमएएच का मी पॉवर बैंक 2आई और एक 20,000 एमएएचका मी पॉवर बैंक 2आई. इनका निर्माण नोएडा के संयंत्र में किया जाएगा. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By