शाओमी का ये टैबलेट बन जाता है रोबोट, कीमत लगभग Rs. 1,740
इस ट्रांसफार्मर्स स्पेशल एडिशन Mi पैड 2 खिलौने को शाओमी ने हस्ब्रो के साथ मिलकर बनाया है. इस रोबोट की कीमत 169 Yuan (लगभग Rs. 1,740) रखी गई है.
अभी तक अपने फिल्मों में गाड़ियों को रोबोट बनते हुए देखा होगा, लेकिन शाओमी ने अब एक ऐसा टैबलेट Mi पैड 2 पेश किया है जो कि रोबोट बन जाता है. लेकिन ये टैबलेट सिर्फ एक खिलौना है, ये दिखता तो टैबलेट की तरह है लेकिन ये टैबलेट की तरह काम नहीं करता है.
आपको बता दें कि, Hugo Barra ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि शाओमी और हस्ब्रो पहली बार एक रोबोट मॉडल जिसका नाम चीन में साउंडवेव रखा गया है, को बनाने के लिए एक साथ आए हैं. अब आप किसी गाड़ी को नहीं बल्कि Mi पैड 2 को रोबोट में बदलते हुए देखेंगे. इस 7mm टैबलेट को एक 3D रोबोट में बदलना एक बहुत ही मुश्किल काम था. इस टैबलेट को 30 स्टेप फोल्ड के जरिए रोबोट में बदला जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इस ट्रांसफार्मर्स स्पेशल एडिशन Mi पैड 2 खिलौने को शाओमी ने हस्ब्रो के साथ मिलकर बनाया है. इस रोबोट की कीमत 169 Yuan (लगभग Rs. 1,740) रखी गई है.
हमे उम्मीद है कि शाओमी अपने दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह ही अपने इस रोबोट को भी भारत में पेश करेगा.
इसे भी देखें: गूगल का एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म अब भारत में भी उपलब्ध
इसे भी देखें: गूगल ने भारत में पेश किया अपना हेल्थ सर्च फीचर