Xiaomi की ओर से MIUI 12 को 19 मई को ग्लोबली किया जाने वाला है लॉन्च

Updated on 10-May-2020
HIGHLIGHTS

Xiaomi MIUI 12 की अगर बात करें तो यह डार्क मोड 2.0 के साथ आने वाला है

इसके अलावा इसमें आपको रीडिजाईन कैमरा एप्प, नया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले थीम, प्राइवेसी ऑप्शन और नया लाइव वॉलपेपर आदि मिलने वाला है

आपको बता देते हैं कि Xiaomi की ओर से जल्द ही उसकी नई कस्टम एंड्राइड स्किन यानी MIUI 12 को लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते है कि यह लॉन्च 19 मई ग्लोबली होने वाला है। यह डेट कंपनी की ओर से ही रीवील की गई थी, हालाँकि इसे एक पज़ल के माध्यम से सबके सामने रखा गया था। अब इस पज़ल का जो आंसर नहीं रहा है, जो 19 मई की ओर इशारा कर रहा है। 

अगर हम इसके अलावा एंड्राइड सेंट्रल की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि जहां Xiaomi की ओर से चीन और ग्लोबल बाजार में MIUI के नए वर्जनों को लॉन्च को अलग अलग रखा जाता है, हालाँकि अगर हम ग्लोबल शेड्यूल की बात करें तो आपको बता देते है कि ग्लोबल वर्जन जो Xiaomi और Redmi Phones में आने वाला है, वह 19 मई को ही आने वाला है। 

Xiaomi MIUI 12 की अगर बात करें तो यह डार्क मोड 2.0 के साथ आने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको रीडिजाईन कैमरा एप्प, नया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले थीम, प्राइवेसी ऑप्शन और नया लाइव वॉलपेपर आदि मिलने वाला है।

अभी हाल ही में भारत में Xiaomi की ओर से उसका नया स्मार्टफोन यानी Xiaomi Mi 10 लॉन्च किया जा चुका है। Xiaomi Mi 10 मोबाइल फोन को 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक Super AMOLED पैनल है, जिसे गोरिला ग्लास 5 ससे सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन HDR10+ प्लेबैक से भी सर्टिफाइड है। 

डिस्प्ले में आपको एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, जो आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा यह एक Octa-core CPU है, जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में आपको 8GB के साथ साथ 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन को MIUI 11 पर आधारित एंड्राइड 10 पर लॉन्च किया गया है। 

फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको पंच-होल नौच में मिल रहा है। 

आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4780mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, इसमें आपको दोनों ही यानी वायर्ड और वायरलेस ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :