फोन, लैपटॉप और दूसरे डिवाइस बनाने के बाद अब Xiaomi ने कार भी पेश कर दिया है. Xiaomi की नई कार काफी दमदार है और यह 0-100 km/h की स्पीड पर केवल 1.98 सेकेंड में पहुंच जाती है. इस कार का नाम कंपनी ने Xiaomi SU7 Ultra रखा है. कंपनी का दावा है दुनियाभर में 4-डोर कार प्रोडक्शन में 350 km/h की स्पीड के साथ यह सबसे तेज कार है.
कंपनी ने यह भी कहा है कि 0-200 km/h की स्पीड पहुंचने में कार को केवल 5.86 सेकेंड का समय लगता है. इसकी ब्रेक लगने की रफ्तार 100 km/h तक की है जो 30.8 मीटर की दूरी पर पूरी तरह से रूकने में सक्षम है.
SU7 Ultra में एक बड़ा फ्रंट स्प्लिटर और एयर डैम है. यह “U-शेप” एयर ब्लेड के साथ अटैच है. यह फ्रंट डाउनफोर्स को बढ़ाता है. कंपनी का कहना है कि इंटेक ग्रिल को बड़ा किया गया है जिससे कूलिंग एरिया 10% बढ़ गया है.
रियर डिजाइन की बात करें तो इसमें दो एडॉप्टिव सेटिंग वाले एक एक्टिव रियर डिफ़्यूज़र ड्रैग और डाउनफोर्स को बैलेंस करता है. इससे रेगुलर ड्राइविंग में कम फ्यूल की खपत होती है. इसमें एक फिक्स कार्बन-फाइबर रियर विंग जोड़ा गया है. इसका विंगस्पैन 1560mm और कॉर्ड लंबाई 240mm है. यह हाई-स्पीड पर काफी डाउनफोर्स देता है.
एडवांस एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ, Xiaomi SU7 Ultra 285kg का अधिकतम डाउनफोर्स हासिल करता है. यह किसी सुपर-कार के परफॉर्मेंस जितनी ही है. Nürburgring रेसट्रैक पर लैप पूरा करने में इसे केवल 6 मिनट 46 सेकंड 874 मिलीसेकंड का समय लगा. यह इसे दुनिया का सबसे तेज 4-दरवाजा वाली कार बनाता है.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको बोलस्टर सपोर्ट वाली नई स्पोर्ट्स सीट्स मिल जाएगी. यह ड्राइविंग के दौरान शरीर की स्थिरता को बनाये रखता है. इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील में नया रेसिंग-स्टाइल फ्लैट टॉप और बॉटम डिजाइन है. यह कार्बन फाइबर से बना है. एक सेफ ग्रिप के लिए Alcantara माइक्रोफाइबर फैब्रिक से इसको लपेटा गया है.
Xiaomi SU7 Ultra का ट्रिपल मोटर सिस्टम दो V8s मोटर और एक V6s मोटर का इस्तेमाल करता है. V8s मोटर 27,200 rpm का अधिकतम रिव हासिल कर सकता है. सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट पैनल और HUD पर UI को अपग्रेड किया गया है. Xiaomi SU7 Ultra तीन नए Electric Sport Sound प्रोफाइल पेश करता है.
इसमें Ultra Electric, Ultra Sonic और Ultra Pulse शामिल हैं. बेहतर साउंड प्रोजेक्शन के लिए एक 40W का आउटपुट स्पीकर दिया गया है. इस कार में CATL की Qilin 2.0 उच्च-शक्ति बैटरी है, जो 1330 kW का आउटपुट देती है और 20% SoC पर भी 880 kW की पावर डिस्चार्ज करती है.
Qilin बैटरी आयरन फ़ॉस्फ़ेट (LFP) केमिस्ट्री का इस्तेमाल करती है और 897V चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 12 मिनट से कम समय में पूरी चार्ज हो सकती है. यह एक बार चार्ज करने पर 630KM CLTC रेंज का वादा कंपनी करती है.
Xiaomi SU7 Ultra अब चीन में रिसेल प्राइस USD 1,14,222 डॉलर (लगभग 96 लाख रुपये) में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इस कार ऑफिशियली मार्च 2025 में उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?