ऑफलाइन चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन्स सेल करने की शाओमी योजना बना रहा है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन्स की 90% सेल ऑनलाइन और 10% ऑफलाइन होती है. इसके कारण अब ऑफलाइन सेवा पर ज्यादा लक्ष्य केंद्रित करके उसे दुगनी रफ्तार से बढ़ाने के बारे में शाओमी योजना बना रहा है. इस योजना पर कुछ ही महीनों में काम होना शुरू हो जाएगा .
“पिछले कई महीनों से भारत में ऑनलाइन चैनल हमारे लिए महत्वपुर्ण चैनल है और यहीं चीज ऑफलाईन बनाने के लिए हमारी कोशिश रहेगी और इसके लिए हमने Innocomm और Just Buy Live से टायअप किया है” ऐसा शाओमी इंडिया के प्रमुख मनू जैन जी ने कहा.