भारत में अपनी ऑफलाइन सेवा दुगनी रफ्तार से बढ़ाने की शाओमी की योजना
ऑफलाइन चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन्स सेल करने की शाओमी योजना बना रहा है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन्स की 90% सेल ऑनलाइन और 10% ऑफलाइन होती है. इसके कारण अब ऑफलाइन सेवा पर ज्यादा लक्ष्य केंद्रित करके उसे दुगनी रफ्तार से बढ़ाने के बारे में शाओमी योजना बना रहा है. इस योजना पर कुछ ही महीनों में काम होना शुरू हो जाएगा .
“पिछले कई महीनों से भारत में ऑनलाइन चैनल हमारे लिए महत्वपुर्ण चैनल है और यहीं चीज ऑफलाईन बनाने के लिए हमारी कोशिश रहेगी और इसके लिए हमने Innocomm और Just Buy Live से टायअप किया है” ऐसा शाओमी इंडिया के प्रमुख मनू जैन जी ने कहा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
शाओमी के यह नए पार्टनर्स 5000 शॉप्स के जरिए शाओमी के प्रोडक्ट्स सेल करेंगें और ये आकड़ा कुछ महिनों मे दुगना हो जाएगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile