10 जनवरी को भारत आ रहा Xiaomi Pad 7, ये टॉप फीचर्स जीत लेंगे दिल, जानें क्यों खास है ये पावरफुल टैब

Updated on 03-Jan-2025

Xiaomi Pad 7 कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल टैबलेट है. इस टैब को कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इस टैबलेट को भारत में लॉन्च करने वाली है. Xiaomi Pad 7 की लॉन्च डेट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. Xiaomi Pad 7 भारत में 10 जनवरी को लॉन्च होने वाला है.

आपको बता दें कि Xiaomi Pad 7 को कंपनी ने चीनी बाजार में पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था. इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा यह टैब Android 15- बेस्ड यूजर इंटरफेस के साथ आता है. इसको कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से बेचा जाएगा.

इसको कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है. प्रोडक्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि Xiaomi Pad 7 के साथ कीबोर्ड और स्टाइलस पेन भी दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी फोलियो केस जैसे एडिशनल एक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है. इस पावरफुल टैब लॉन्च से पहले आपको इसके संभावित फीचर्स के बारे में बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Xiaomi Pad 7 को पहले ही चीनी मार्केट में उपलब्ध करवाया जा चुका है. इस वजह से हमें इसके ज्यादातर फीचर्स के बारे में पता है. जैसा की ऊपर बताया गया है Xiaomi Pad 7 Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के साथ आएगा. इसमें 12GB RAM तक रैम दिया गया है. हालांकि, इसके भारतीय वैरिएंट में स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है.

Xiaomi Pad 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Pad 7 में 11.2-इंच की LCD स्क्रीन 3200×2136 रेज्योल्यूशन के साथ दी जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का हो सकता है. इसमें HDR10, Dolby Vision का सपोर्ट दिया जा सकता है. इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेट 800 निट्स तक हो सकती है. इस टैबलेट में में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसका रियर कैमरा 13MP का हो सकता है जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. इस टैबलेट में 8850mAh की बैटरी 45W वायर्ड सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ आ सकता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 802.11 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :