Xiaomi कर रहा है ऑफलाइन बिक्री पर ध्यान केंद्रित, ऑफलाइन स्टोर्स बनाने की योजना

Updated on 11-Jul-2016
HIGHLIGHTS

केवल ऑनलाइन बिक्री के लिए पहचानी गयी शाओमी कंपनी अब अपने ऑफलाइन स्टोर्स बनाने की कोशिश में जुड़़ी है.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अब तक केवल ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स बेचती आ रही है. लेकिन भविष्य में अब ऑफलाइन भी बिक्री करने के लिए ये कंपनी जोरदार कोशिश कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, भविष्य में शाओमी ऑफलाइन स्टोर्स शुरु करेगी. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

कंपनी के सीईओ लेई जूनने कहा है कि, “अगले दो सालों मे 1000 से भी अधिक स्टोर्स निर्माण किए जाएगें. ये दुकानें प्रमुख शहरों मे ही होगी. इसके साथ ही, इन दुकानों में न केवल स्मार्टफोन्स बेचे जाएंगे, बल्कि शाओमी के कम से कम 50 से 100 अन्य प्रोडक्ट्स भी बेचें जाएेंगे.

”IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाओमी अभी स्मार्टफोन्स की टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई है. 

इसे भी देखें: 10 मई को पेश होगा MIUI 8

इसे भी देखें: मोटो G टर्बो विराट कोहली एडिशन विराट फैनबॉक्स के साथ भारत में लॉन्च

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :