केवल ऑनलाइन बिक्री के लिए पहचानी गयी शाओमी कंपनी अब अपने ऑफलाइन स्टोर्स बनाने की कोशिश में जुड़़ी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अब तक केवल ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स बेचती आ रही है. लेकिन भविष्य में अब ऑफलाइन भी बिक्री करने के लिए ये कंपनी जोरदार कोशिश कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, भविष्य में शाओमी ऑफलाइन स्टोर्स शुरु करेगी.
कंपनी के सीईओ लेई जूनने कहा है कि, “अगले दो सालों मे 1000 से भी अधिक स्टोर्स निर्माण किए जाएगें. ये दुकानें प्रमुख शहरों मे ही होगी. इसके साथ ही, इन दुकानों में न केवल स्मार्टफोन्स बेचे जाएंगे, बल्कि शाओमी के कम से कम 50 से 100 अन्य प्रोडक्ट्स भी बेचें जाएेंगे.
”IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाओमी अभी स्मार्टफोन्स की टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई है.