शाओमी ने आधिकारिक तौर पर MIUI 10 डेवलपमेंट शुरू किया

Updated on 24-Jan-2018
HIGHLIGHTS

हर साल इस मीटिंग में शाओमी अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बात करती है कि कैसे इसे और अच्छा बनाया जाये.

पिछले सप्ताह शाओमी ने अपनी 40 डिवाइसेस के नाम की घोषणा की थी जिनको जल्द ही MIUI 9 का अपडेट मिलेगा. अब कंपनी ने चीन में आयोजित अपनी वार्षिक MIUI असेंबली मीटिंग में आधिकारिक तौर पर MIUI 10 डेवलपमेंट की शुरुआत की घोषणा कर दी है. वैसे बता दें कि हर साल इस मीटिंग में शाओमी अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बात करती है कि कैसे इसे और अच्छा बनाया जाये.

अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर मिल रही है छूट

इस वार्षिक बैठक के दौरान शाओमी के सह-संस्थापक और वीपी हांग फेंग ने अगले पीढ़ी के MIUI 10 के डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस नए डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिये कंपनी अपने सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाने के लक्ष्य से काम करेगी.

बता दें कि, इस साल MIUI 9 ने यूजर्स को कई बेहद ही खास फीचर दिए हैं. इनमें स्प्लिट स्क्रीन, Mi वीडियो ऐप, आसानी से इस्तेमाल होने वाला इमेज एडिटर आदि फीचर्स शामिल हैं. 

इस साल कंपनी MIUI 10 के जरिये यूजर्स को मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स देना चाहती है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. 

इमेज सोर्स, सोर्स

Connect On :