शाओमी ने साल के आखिर में एक सेल इवेंट की घोषणा की है जिसका नाम "No. 1 Mi Fan Festival" रखा गया है, इस सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोंस और अन्य डिवाइसेज पर बड़े पैमाने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सेल इवेंट इस समय भारत में चल रहा है और यह 21 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। काफी सारे डिवाइसेज में से शाओमी के स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 1 SoC पर चलने वाला Xiaomi 12 Pro और इसका मिड-बजट का Redmi K50i Rs 8,000 तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है। ग्राहक शाओमी इंडिया के Mi ऑनलाइन स्टोर पर बैंक डील्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहक स्मार्ट TVs और अन्य कई डिवाइसेज भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने "नए डिजाइंस और यूजर फ्रेंडली फीचर्स" ऑफर करने के लिए अपने Mi स्टोर ऐप पर भी सुधार किए हैं।
अगर आप एक प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Xiaomi 12 Pro एक बढ़िया विकल्प है। इसका 8GB रैम वेरिएंट रिटेल के दाम पर Rs 55,999 में मिल रहा है जबकि 12GB रैम वेरिएंट Rs 59,999 की कीमत में उपलब्ध है। दोनों ही वर्जंस 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, शाओमी सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर Rs 8,000 तक का प्राइस कट ऑफर कर रहा है जिसके बाद ये मॉडल्स Rs 47,999 और Rs 51,999 में मिलेंगे।
शाओमी Rs 7,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। Xiaomi 12 Pro भारत का अकेला स्मार्टफोन है जो कि तीन 50MP कैमरा सेंसर्स के साथ आता है। यह 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Redmi K50i एक अच्छा मिड-बजट स्मार्टफोन है जो कि डायमेंसिटी 8100 चिपसेट पर चलता है। स्मार्टफोन के अन्य मुख्य फीचर्स में एक 144Hz डिस्प्ले, 5G, UFS 3.1 स्टोरेज, 67W फास्ट चार्जिंग, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और Dolby Atmos स्पीकर्स भी शामिल हैं।
स्मार्टफोन का 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल Rs 23,999 में बेचा जा रहा है और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट RS 26,999 में उपलब्ध है। ग्राहकों को HDFC या SBI कार्ड्स पर Rs 3,000 का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद डिवाइस की कीमत Rs 20,999 और Rs 23,999 हो जाएगी।