फोन की बैटरी से हो गए हैं परेशान तो Xiaomi यूजर्स इतने सस्ते में बदल सकते हैं नई बैटरी

फोन की बैटरी से हो गए हैं परेशान तो Xiaomi यूजर्स इतने सस्ते में बदल सकते हैं नई बैटरी
HIGHLIGHTS

Xiaomi अब Rs 499 से भी कम दे रहा है स्मार्टफोन की बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा

Xiaomi ने शुरू किया बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम

जानें कैसे काम करेगा शाओमी का नया प्रोग्राम

Xiaomi ने भारत में अपने Xiaomi (Mi) और Redmi ब्रांड के स्मार्टफोंस के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, प्रोग्राम के तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन की पुरानी या खराब बैटरी को ओफिशियल सुपरविजन में सस्ते दाम में सही करा सकते हैं। बैटरी किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक ज़रूरी पार्ट होता है। 

यह भी पढ़ें: Poco F4 5G के आधिकारिक लॉन्च से पहले कीमत के बारे में मिली जानकारी

ये सेवा भी काफी आसान और ऑन-पॉइंट लगती है बशर्ते आप जिस विशेष बैटरी की तलाश कर रहे हैं वह आसानी से उपलब्ध हो। जाहिर है, अपने निकटतम Xiaomi अधिकृत सेवा केंद्र से संपर्क करके इसे पहले से जांचा जा सकता है। Xiaomi के सर्विस+ ऐप के जरिए भी अपॉइंटमेंट भी बुक किए जा सकते हैं।

battery replacement program

एक बार आपकी अपॉइंटमेंट तय हो जाने के बाद, आपको रिप्लेसमेंट के लिए व्यक्तिगत रूप से सेवा केंद्र पर जाना होगा। Xiaomi ने यह उल्लेख नहीं किया है कि इसमें कितना समय लगेगा, लेकिन यह आपके स्मार्टफोन मॉडल के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होना चाहिए।

कॉस्ट पर भी यही लागू होगा। शाओमी का कहना है कि आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को Rs 499 से कम में बदलवा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Moto G82 5G की पहली सेल आज हो रही है शुरू, SBI कार्ड यूजर्स के लिए है खास डिस्काउंट

नई बैटरी केवल आपके स्मार्टफोन की लाइफ ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि फौल्टी या पुरानी बैटरी से होने वाले रिस्क से भी निजात दिलाएगी। अगर आपकी बैटरी ज़्यादा जल्दी खत्म हो रही है या पूरी तरह चार्ज नहीं हो रही है तो आपको ज़रूर रिप्लेसमेंट की ज़रूरत है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo