सैमसंग, लेनोवो और वनप्लस के बाद अब शाओमी ने भी अपना VR हेडसेट पेश कर दिया है. कंपनी ने अब अपना VR हेडसेट Mi VR प्ले पेश किया है. दूसरे हेडसेट्स की तरह, इसे भी स्मार्टफ़ोन के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है. इसे 4.7-इंच से 5.7-इंच की डिस्प्ले वाले फ़ोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेडसेट में टू-वे ज़िप डिज़ाइन दिया गया है. इसमें दो ओपन स्पेस भी मौजूद है, जिसके जरिये यूजर फ़ोन को एडजस्ट कर सकता है.
इस VR हेडसेट के कवर को दो तरफ दिए ज़िप की वजह से हम कौन से भी फोन को इसमें एडजस्ट कर सकते है. इसमें दिया हुआ मेटल बटन फोन को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इस Mi VR प्ले हेडसेट के अलावा शाओमी ने Mi VR अॅप को VR कॉन्टेंट एक्सेस करने के लिए लाया है. इसके कारण यूजर्स 2D और 3D कॉन्टेंट को भी एक्सेस कर सकते है.