काफी हल्का है Xiaomi Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ मिनी हेडसेट
Xiaomi ने पिछले साल नवंबर में अपने Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया था और कंपनी ने अब चीन में इस हेडसेट का एक मिनी वर्जन लॉन्च किया है. ब्लूटूथ हेडसेट के नए वर्जन की कीमत पहले वर्जन की तुलना में ज्यादा है. इसकी कीमत करीब 1600 रुपये है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
Xiaomi Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट मिनी IPX4 रेटिंग के साथ आता है, इसका डिजाइन और फीचर पहले वर्जन की तरह ही है. लेकिन ये काफी हल्का है, ये सिर्फ 14.5 ग्राम का है. Xiaomi Mi Sports ब्लूटूथ मिनी हेडसेट को एक बार में 2 डिवाइस से जोड़ा जा सकता है.
Xiaomi Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ 110mAh बैटरी के साथ आया था. जो 7 घंटे तक बिना डिस्चार्ज हुए काम कर सकता है. Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च के समय Xiaomi ने दावा किया कि हेडसेड को एक्सट्रीम वातावरण में काम करने के लिए टेस्ट किया गया है और ये 20 डिग्री सेल्सियस से 70 डिग्री सेल्सियस के बीच काम कर रहा था. इसके अलावा कंपनी ने Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट के साथ 5 अलग-अलग साइज के कैप प्रोवाइड किए थे.
अभी ये साफ नहीं है कि Xiaomi अपने Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट मिनी को भारत में लाएगा या नहीं.