यह स्मार्टफोन कल से सेल के लिए शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
पिछले काफी समय से Xiaomi Mi Pad 3 के बारे में कई लीक जानकारियां सामने आ रही थीं. अब Xiaomi ने बहुप्रतीक्षित Xiaomi Mi Pad 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है.
इस डिवाइस की कीमत 1499 युआन यानि लगभग Rs 14,139 है. इस डिवाइस में फुल मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है. इस डिवाइस में 7.9 इंच डिस्प्ले मौजूद है जिसमें 2048 x 1536p रिजल्यूशन मौजूद है.
इस डिवाइस में हेक्सा कोर 2.1GHz मीडियाटेक MT8176 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस 6600mAh की पावरफुल बैटरी मौजूद है जो 5V/2A फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह 12 घंटे लोकल वीडियो टाइम और 867 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है.
Xiaomi Mi Pad 3 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G LTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.